

महराजगंज में सड़क हादसे थमते नजर नहीं आ रहे हैं। जनपद में एक और एक बाइक सवार की मौत हो गई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरेंदा (महाराजगंज): जनपद में सड़क दुर्घटना के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। फरेंदा से धानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधवारी ईंट भट्टे के पास दो बाइकों में बुधवार की शाम आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा से धानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधवारी ईंट भट्ठा के सामने बुधवार की शाम फरेंदा से सिद्धार्थनगर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार और धानी की तरफ से फरेंदा आ रहे व्यक्ति की मोटरसाइकिल में सीधे भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर फरेंदा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र फरेंदा पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने अशोक पुत्र रामदास उम्र 26 वर्ष केवटलिया थाना बृजमनगंज को मृत घोषित कर दिया।
दूसरा घायल व्यक्ति अभय कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र 18 वर्ष कमरियापुर बुजुर्ग थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया।
फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ग्रामीणों से सूचना पाकर बाइक टक्कर में घायल दो लोगों को सीएचसी फरेंदा पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को रेफर कर दिया। शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है तथा मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।