बाराबंकी में तेज रफ़्तार ट्रक का कहर, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा गंभीर

डीएन संवाददाता

यूपी के बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हैदरगढ़ कोतवाली (फाइल)
हैदरगढ़ कोतवाली (फाइल)


बाराबंकी: सुल्तानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक बुरी तरह रौंद डाला। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Sonbhadra: दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा गंभीर

मृतकों की पहचान अमेठी जनपद के बसंतपुर गांव के रहने वाले सूरज लोधी और चंदन लोधी के रूप में की गई है। वहीं बाइक सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत, 1 गंभीर

उधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार