UP Board Exam: महराजगंज जिले में शुरु हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें, देखिये कैसी है व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में सभी केन्द्रों पर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें एक साथ शुरु हो गयी हैं। देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राएं
बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राएं


महराजगंज: बोर्ड परीक्षा के कुल 115 परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार सुबह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें एक साथ शुरु हो गयी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। केन्द्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम देखने को मिले।

बोर्ड परीक्षा के कुल 115 परीक्षा केन्द्रों पर 77904 परीक्षार्थियों के परीक्षा की तैयारी की गयी है।

डीआईओएस अमरनाथ राय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 77904 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें हाईस्कूल के 44159 परीक्षार्थी हैं। इसमें 23520 बालक व 20639 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 33745 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 18145 बालक व 15600 बालिकाएं शामिल हैं।










संबंधित समाचार