WhatsApp Facebook: हाई कोर्ट से फेसबुक और वाट्स ऐप को झटका, CCI जांचेगी नई प्राइवेसी पॉलिसी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हाई कोर्ट ने फेसबुक और वाट्स एप की याचिका को खारि कर दिया है। इस पालिसी को लेकर कई दिनों के चर्चाएं जारी है। डाइनामाइट न्यूज में रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चाएं जोरों पर
नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चाएं जोरों पर


नई दिल्ली: नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लंबे समय से जारी चर्चाओं के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को आज दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने गुरूवार को व्हाट्सऐप और फेसबुक की याचिका का खारिज कर दिया है। 

फेसबुक और वाट्सऐप की चर्चित और नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीससीआई) द्वारा की जायेगी।

इन दोनों सोशल मीडिया कंपनियों ने दिल्ली में एक याचिका दायर की थी, जिसमे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद सीसीआई द्वारा नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच का रास्ता और भी साफ हो गया है।  

बता दें कि न्यायमूर्ति नवीन चावला की अदालत ने 13 अप्रैल को फेसबुक और व्हाट्सऐप की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी करते हुए कहा था कि सीसीआई (CCI) का आदेश किसी प्रमुख पद के दुरुपयोग की जांच को नहीं दर्शाता, बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंतित है, जो सही है।  










संबंधित समाचार