जानलेवा कोरोना बीमारी से निपटने को जिले में हाई अलर्ट, बार्डर पर चेकिंग अभियान तेज

खतरनाक और जानलेवा बीमारी कोरोना से निपटने के लिए नेपाल की सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर बनाया गया हेल्थ पोस्ट।

Updated : 28 January 2020, 6:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चीन के वुहान शहर से निकलने वाली जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के नेपाल में दस्तक देने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में भी हलचल मचा दी है । वहीं कोरोना वायरस से नेपाल में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद भारत में इसे फैलने से रोकने के लिये नेपाल सीमा से हर आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए केन्द्र बनाया गया है। हालांकि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस सतर्क है । मास्क पहनकर आने वाले नागरिकों की गहन जांच कर रहे हैं।

नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले नेपाली और चीनी नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भारत नेपाल के सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर चिकित्सकों के टीम ने डेरा डाल कर विदेशी नागरिकों की जांच शुरू कर दिया है। चिकित्सकों का एक टीम द्वारा  जांच कैंट में बलगम,थूक, खून जांच के लिए सैंपल के लिए चिकित्सकोंं की टीम  लगाई गई है। इतना ही नहीं कोरोना के रोगियों के लिये महराजगंज जिला अस्पताल में भी एक अलग वार्ड बनाया गया है। सीएमओ महराजगंज का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है, जिले में वायरस निरोधक मास्क और टेमी फ्लू टेबलेट प्रयाप्त है,साथ ही अस्पताल स्टाप का वैकसीन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आर्मी जवान की मौत गांव में पसरा मातम 

कोरोना वायरस का जांच यहां संभव नहीं है। यहां पर हमारी तैयारियां पूरी हैं। इस रोग से बचाव के लिए दो फिल्टर किया जा रहा है पहला नेपाल सरकार कर रही है, दूसरा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बार्डर पर चेक कर रही है।

इस रोग के बारे में जागरूता फैलाने के लिए स्टैंडी, पोस्टर और बैनर सहारा लिया जा रहा है। इससे पहले जनपद के लक्ष्मीपुर में चीन के वुहान से आये आशिफ नाम के मेडिकल छात्र में कोरोना वायरस से पीड़ित होने के शक पर उसे आईसोलेशन वार्ड बनाकर भर्ती किया गया है।इसके साथ इसकी भी है। इनके ब्लड सेम्पल को भी जांच हेतु पुणे भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: चीन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालेगी सरकार

महराजगंज की करीब 84 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है, जहां से चीन, ताइवान और जापान से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी और पर्यटक भी सोनौली सीमा से  भारत आते हैं। इन सभी देशों में यह वायरस फैल चुका है। भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दर्जनों खुले स्थान हैं,जहां से लोगों का बेरोकटोक आवागमन भारत में होता है,इससे कोरोना वायरस का प्रकोप भारत तक पहुंचने की आशंका बनी हुई है। चीन में उपजे कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी अलर्ट है। भारत नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

महराजंगज के भारत नेपाल सीमा स्थित सोनौली बार्डर पर भी अलर्ट है। प्रशासन की तरफ से हर आने जाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही ऐसे लोगो को चिन्हित भी किया जारहा है जो बिगत कुछ दिनों में चीन की यात्रा किये है।फिलहाल चीन में फैले खतरनाक कोरोन वायरस को लेकर बार्डर पर अलर्ट है। और लगातार जांच पडताल की जा रही है।

Published : 
  • 28 January 2020, 6:17 PM IST

Advertisement
Advertisement