Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ की “हीरोपंती 2” का नया पोस्टर आया सामने, जानिये कब रिलीज होगी मूवी

एक्टर टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म “हीरोपंती 2” का नया पोस्टर रिलिज किया गया है। इसमें टाइगर के साथ तारा सुतारिया भी नजर आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2022, 5:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: एक्टर टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म “हीरोपंती 2”  (Heropanti 2) का नया पोस्टर सामने आया है। इसमें टाइगर का धांसू लुक नजर आ रहा है। यह टाइगर की पिछली फिल्म “हीरोपंती” का सिक्वल है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

पोस्टर सामने आने के साथ ही “हीरोपंती 2” की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 29 अप्रैल,2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि टाइगर हाल ही में अपनी फिल्म हीरोपंती 2 के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां वे 2014 में आई अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती का डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’ बोलकर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, ये वीडियो हीरोपंती 2 के मोस्ट अवेटेड गाने विशिल बजा (Whistle Baja) 2.0 के लॉन्च इवेंट के दौरान का है। शनिवार को टाइग श्रॉफ की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 का पोस्टर देखने को मिला जिसने वो तारा सुतारिया के साथ नजर अ रहे है।

तारा और टाइगर का रॉयल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। अब देखना ये है टाइग के साथ तारा सुतारिया पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाती है। दोनों की जोड़ी पोस्टर में कमाल की लग रही है।

Published : 
  • 25 April 2022, 5:04 PM IST

Advertisement
Advertisement