Raebareli: बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने डंडे से किया सिर पर वार
बूढ़े दंपत्ति की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला ने डंडे से उसके सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला ने डंडे से उसके सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो भी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत पर महिला के विरुद्ध मेडिकल के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्रपुर मजरे खरगापुर गांव की है।
बुधवार की सुबह ललित कुमार पुत्र शिव मोहन निवासी ग्राम सुरेंद्रपुर मजरे खरगपुर थाना खीरों घर से दुकान जा रहा था। तभी वह घर से कुछ दूरी पर श्री केशन पुत्र लुधई के दरवाजे पर जल रही आग के पास कुछ लोग आग ताप रहे थे। वहीं वह गाड़ी रोककर लेबर संबंधित बात करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रायबरेली के कोचिंग सेंटर में छात्र की संदिग्ध मौत
इसी बीच अनीता पत्नी मनोज कुमार, उसकी पुत्री अंकिता, नैंसी व बेटा सनोज कुमार लाठी डंडे से उस पर हमलावर हो गए। इसी बीच अनिता ने एक डंडा लेकर उसके सिर पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका वीडियो उसने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया।
उसके बाद घायल अवस्था में ललित कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया। युवक ने महिला सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है इस मामले में खीरों थाना प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि युवक की तहरीर व मेडिकल के आधार पर सम्बंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाही जारी है।
घटना के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि अनीता के सास ससुर ने उसे परिवार सहित संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। जिसके बाद पारिवारिक रिश्ते में लगने वाले गांव का ही ललित कुमार ने दया करते हुए बूढ़े दंपति की समय समय पर मदद कर दिया करता था। इसी बात से अनिता का पूरा परिवार ललित से नाराज रहने लगे।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: चूड़ी बेचने के बहाने रेकी, MP के पारदी गिरोह का पर्दाफाश
बुधवार को भी इसी बात को लेकर इनका झगड़ा हुआ और यह घटना हुई।