Traffic Jam: दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी जाम, वाहनों की लंबी कतार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में जी20 बैठक में भाग लेने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए किए गए विशेष प्रबंधों के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में यातायात जाम रहा और धीमी गति से चल रहे वाहनों की कतार देखी गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली में जी20 बैठक में भाग लेने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए किए गए विशेष प्रबंधों के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में यातायात जाम रहा और धीमी गति से चल रहे वाहनों की कतार देखी गयी।

एक यात्री ने कहा कि धौला कुआं में सबसे अधिक यातायात प्रभावित रहा, जहां काफी देर तक वाहन रेंगते रहे।

यह भी पढ़ें | Delhi Rain: दिल्ली में मुसीबत बनकर बरसी बारिश, जगह-जगह जाम और जलभराव

अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बराड़ स्क्वायर से मोती नगर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन, राजीव चौक, इंद्रलोक और मुनिरका के बीच भी यातायात प्रभावित रहा।

अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें | Delhi Rains: बारिश से दिल्ली बेहाल-NCR, सड़कें बनी तालाब, लगा लंबा जाम

उन्होंने बताया कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जी20 बैठक के प्रतिनिधि व्यक्तियों के लिए कई मार्ग बनाए गए हैं।

यातायात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “व्यस्त समय में भीड़ के कारण पंजाबी बाग, राजीव चौक और शहर के अन्य हिस्सों से भी यातायात जाम की सूचना मिली। हालांकि, मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने और वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाना सुनिश्चित किया।”










संबंधित समाचार