Barabanki News: बाराबंकी में बदला मौजम का मिजाज! किसानों की मेहनत पर फिरा बारिश का पानी

बाराबंकी में मौसम का मिजाज बदल चुका है। तेज गर्मी के बीच अचानक बारिश की दतस्तक ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। कल तक जहां लोग गर्मी से परेशान थे, वहीं अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी राहत मिली है। हालांकि, इस अप्रत्याशित मौसम का असर कुछ किसानों पर भी पड़ सकता है, जिनकी गेहूं और चने की फसल अभी खेतों में खड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  तेज हवा और बारिश से इन फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

तेज बारिश और हवा के साथ ही बिजली भी चमक रही है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि कुछ गेहूं की फसल अभी खेतों में खड़ी है, जबकि कुछ कटने के लिए तैयार नहीं है, जिससे इन फसलों को नुकसान हो सकता है। इस मौसम से चने की फसल को भी नुकसान होने की संभावना है।

बारिश से तालाबों और पोखरों में पानी भरने से पशुओं को पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। लेकिन, दिन में अचानक अंधेरा हो जाने के कारण लोगों को हेडलाइट जलाकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Published : 
  • 10 April 2025, 4:11 PM IST