Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी और उमस से मिली निजात, यूपी में भी बरसेंगे बादल, जानिये मौसम अपडेट

डीएन ब्यूरो

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के कारण भीषण गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिल गई है। यूपी में भी आज बारिश की संभावना है। पढ़िये डाइनमामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को भी निजात मिल गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश होने से मौसम भी सुहावना हो गया है।

हालांकि बारिश के कारण हुए जलभराव से दिल्ली की कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। जलभराव व जाम के कारण कामकाजी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दफ्तर पहुंचने के लिए भी मशक्कत करते देखा गया। 

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे। मौसम विभाग की पूर्वानुमान सही साबित हुआ और मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है।

दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश हुई है।  अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी आज बारिश के आसार जताये गये हैं। नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, चरखी दादरी, झज्जर, कोसाली, महेंद्रगढ़, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा में बारिश की संभावनाएं जताई गईं।










संबंधित समाचार