फतेहपुर में हाईवे पर भीषण हादसा, 7 घायल, तीन की हालत गंभीर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-2 पर बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हाईवे पर वाहनो की भिड़ंत
हाईवे पर वाहनो की भिड़ंत


फतेहपुर: जिले के औंग थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-2 पर बड़ा हादसा हो गया। गुधरौली स्थित पैनम फैक्ट्री के पास सुबह करीब 5 बजे ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद हाईवे पर 7 वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

हाईवे पर भिड़ीं गाड़ियां  
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के दौरान हाईवे के दोनों लेन पर वाहनों की टक्कर हुई। एक लेन पर पांच गाड़ियां आपस में टकराईं, जबकि दूसरी लेन पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के चलते वाहन चालकों को कुछ भी नजर नहीं आया, और यह हादसा हो गया।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 25 घायल, 2 गंभीर

चिकित्सकों के अनुसार तीन घायलों की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। हालांकि, हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।  

कोहरा बना हादसे का कारण
थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति और सतर्कता से वाहन चलाएं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।










संबंधित समाचार