Site icon Hindi Dynamite News

भांग नशीली ही नहीं, औषधीय गुणों से भी है भरपूर… इस तरह करें सेवन

भांग का सेवन ज्यादातर लोग करते हैं और इसके सेवन से कई बीमारियां छूमंतर हो जाती है। लेकिन कौन-सी ? जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भांग नशीली ही नहीं, औषधीय गुणों से भी है भरपूर… इस तरह करें सेवन

नई दिल्लीः होली का पर्व नजदीक आ रहा है और जिसकी तैयारियां घरों में जोरो-शोरो से चल रही है। होली हो या सावन का महीना भांग के बिना मज़ा ही नहीं आता है। इस टाइम लोग भांग का सेवन जमकर करते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, भांग का सेवन लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं, कुछ लोग ठंडाई में मिलाकर पीते हैं तो कुछ लोग इसक लड्डू बनाकर खाते हैं। कई लोगों को नहीं पाता होता है कि भांग कैसे बनाता है। 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, भांग कैनबिस सैटिवा पौधे की सूखी पत्ती और कलियों के मिक्सचर से बनाता है। जिसे लोग कई तरीके से सेवन करते हैं। कई लोगों का यह मानना होता है कि भांग हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि यह एक नशीला पदार्थ है। हालांकि आपको बता दें कि भांग के सेवन से कई बीमारियां भी दूर होती है। आइए आपको भांग के फायदे बताते हैं। 

भांग के सेवन करने के फायदे 
1. भांग में टेट्रा हाइड्रो कैननबॉल मौजूद होता है, जो शरीर के पुराने दर्द, माइग्रेन व गठिया जैसी समस्याओं को खत्म करता है। 
2. यदि आप भांग का सेवन करते हैं, तो खांसी-जुकाम ठीक हो जाता है। 
3. भांग खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और डाइजेशन बेहतर होता है। 
4. भांग में कई औषधीय गुण होते हैं, जो दवा के रूप में कार्य करते हैं। 
5. भांग का इस्तेमाल करने से कई मानसिक बीमारियां भी दूर होती है। 
6. इसके अलावा भांग का सेवन स्किन संबंधी बीमारियों को दूर करता है।

एक दिन में कितना करना चाहिए भांग का सेवन ?

ध्यान दें, भांग का सेवन तो फायदेमंद है लेकिन तभी जब इसे सीमित मात्रा में लिया जाए। अधिक मात्रा में लेने से यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। भांग का सेवन सुबह-शाम 25 ग्राम तक होना चाहिए, इससे अधिक नहीं। 

Exit mobile version