Hathras Stampede: हाथरस हादसे में सरकार का बड़ा एक्शन, SDM-CO समेत 6 अफसर सस्पेंड

यूपी के हाथरस में भगदड़ कांड की SIT रिपोर्ट पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 July 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ से हुए भीषण हादसे में योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। मामले पर एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद एसडीएम समेत आधा दर्जन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में इस हादसे को लेकर साजिश की संभावनाओं को खारिज नहीं किया। 

एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें इस हादसे के लिये आयोजकों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया गया है। एसआईटी ने इस हादसे में गहरी जांच की जरूरत बताई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार ने इस रिपोर्ट के बाद सिकन्दराराऊ के एसडीएम और सीओ समेत 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। कचोरा, पोरा के चौकी प्रभारी भी निलंबित कर दिये गये हैं।

Published : 
  • 9 July 2024, 1:33 PM IST