ई-निविदा पर सरपंचों के साथ हरियाणा सरकार की बैठक बेनतीजा रही

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के लिए ई-निविदा पेश करने से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार और सरपंचों के बीच सोमवार को यहां एक बैठक हुई लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंडीगढ़: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के लिए ई-निविदा पेश करने से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार और सरपंचों के बीच सोमवार को यहां एक बैठक हुई लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला।

राज्य में हाल में हुए पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित सरपंच ई-निविदा प्रणाली का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि इससे उनकी खर्च करने की शक्तियां कम होंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने दावा किया कि नयी नीति से विकास कार्यों में ‘‘बाधाएं’’ पैदा होंगी। उनकी अपनी मांगों के समर्थन में एक मार्च को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करने की योजना है।










संबंधित समाचार