Haryana Floor Test: हरियाणा विधानसभा में थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट, हो सकता ये बड़ा ऐलान

हरियाणा में नई सरकार के गठन के साथ ही थोड़ी देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने वाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 10:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हरियाणा में नई सरकार के गठन के साथ ही आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने वाला है। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।

दूसरी तरफ इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही है कि सरकार से अलग होने के बाद आज दुष्यंत चौटाला कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नायाब प्रयोग करके सभी को चौंका दिया है। बीजेपी ने हरियाणा में साढ़े 9 साल से सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को कमान सौंप दी है।

आज सीएम नायब सिंह सैनी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे इसके लिए हरियाणा विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ

लेकिन हरियाणा में सीएम बदलने से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज हो गए हैं। वह पहले बीजेपी की मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए और फिर शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे। वहीं, सरकार से अलग होने के बाद आज दुष्यंत चौटाला कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

No related posts found.