हरियाणा: कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के कालका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। प्रदीप चौधरी अपने काफिला के साथ रामपुर ढडू जा रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग
प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग


पंचकूला: हरियाणा (Haryana) के कालका विधानसभा सीट (Kalka Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) प्रदीप चौधरी (Pradeep Chowdhary) के काफिले (Convoy) पर कुछ लोगों ने हमला (Attack) कर दिया है। प्रदीप चौधरी अपने काफिला के साथ रामपुर ढडू जा रहे थे। उनके साथ एक कार्यकर्ता गोल्डी मोटर साइकिल पर जा रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी बीच कुछ गुंडा तत्व काफिला का पीछा करने लगे। उन्होंने तीन फायर किए हैं। बताया जा रहा है मोटर साइकिल सवार गोल्डी की छाती में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Haryana Assembly Election:कांग्रेस ने जारी कि अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची

फायरिंग से मचा हड़कंप

काफिले में हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन तुरंत एंबुलेंस बुलाकर गोल्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदीप चौधरी चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका काफिला रामपुर ढडू की तरफ जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी। 

यह भी पढ़ें | शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में 44.61 फीसदी, हरियाणा में 51 फीसदी मतदान हुए दर्ज










संबंधित समाचार