Hardoi News: जेसीबी चालक ने मासूम को मिट्टी के ढेर में दबाया
यूपी के हरदोई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से मानवता को शर्मशार और दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना ने सबकी रोंगटे खड़े कर दिये। एक जेसीबी ड्राइवर ने छह साल के मासूम बच्चे को जिंदा ही मिट्टी के ढेर में दबा दिया। देर रात तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परेशान परिजनों ने थाने में शिकायत दी। जब जांच पड़ताल की गई तो सब सन्न रह गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना हरपालपुर कोतवाली परिसर की है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर निवासी मृतक मासूम के माता-पिता मजदूरी करते हैं। वे निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे और उनका 6 साल का बेटा रोहन वहीं निर्माण साइट पर खेल रहा था। इस दौरान मासूम अचानक जेसीबी के सामने पहुंच गया। यहां जेसीबी चालक गड्ढे में मिट्टी डाल रहा था। उसे पता नहीं चला कि कोई सामने है। उसने जिंदा बच्चे के ऊपर ही मिट्टी डाल दी। इससे बच्चा मिट्टी के ढेर में दब गया।
बच्चे के माता-पिता को जब काफी खोजबीन के बावजूद बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
Hardoi News: ट्रक के केबिन में पड़ा मिला ड्राइवर का शव, जानिये पूरी घटना
गुरुवार सुबह परिजनों को बच्चे के मिट्टी में दबे होने की अंदेशा हुआ। पुलिस ने सुबह 8:30 बजे मिट्टी की खुदाई शुरू कराई तो आधे घंटे के बाद जमीन से करीब 5 फिट नीचे मासूम का शव मिट्टी के बीच दबा मिला।
गुरुवार सुबह लगभग 9:15 बजे रोहन का शव मिट्टी के नीचे से बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव मिलते ही उसकी मां सरिता बदहवास हो गई। मृतक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
मृतक मासूम के पिता शत्रुघन ने बताया कि बुधवार को दोपहर एक बजे हमने साथ खाना खाया था। इसके बाद हम सोने के लिए चले गए। इसी बीच दोपहर करीब 2:00 बजे रोहन ने मां से कहा कि मैं बाहर खेलने जा रहा हूं।
उसकी मां ने कहा ज्यादा दूर तक मत जाना। इसके बाद रोहने अकेले ही खेलने के लिए चला गया था।
यह भी पढ़ें |
UP में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,जांच में जुटी पुलिस
सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि कोतवाली के नये भवन के निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर के 6 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। बुधवार रात 8 बजे गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके खोजबीन शुरू की गई थी। गुरुवार सुबह 9 बजे बच्चे का शव मिट्टी में दबा हुआ बरामद हुआ।
संभवत: खेलते समय जेसीबी ने मासूम पर मिट्टी डाल दी थी। जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।