Hapur Road Accident: हापुड में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत से बड़ा हादसा, 6 की मौत

हापुड के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो वाहनों की आपस में टक्कर से हादसा हो गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2024, 10:02 AM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर दो वाहनों की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना रात करीब 2 बजे का है। जब कार हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। लेकिन गढ़ कोतवाली इलाके में गांव अल्लाबख्शपुर के सामने डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड में ट्रक से टक्कर हो गई। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ भागे। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ भागे। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। मेरठ के डालू हेड़ा निवासी सचिन समेत दो लोग घायल हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है। 

Published : 
  • 14 May 2024, 10:02 AM IST

Advertisement
Advertisement