HANUMAN JAYANTI 2024: हुनमान जंयती की पूरे देश में धूम, जानें इस बार क्या है खास

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। आज पूरे देश भर के मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 10:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। आज पूरे देश भर के मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दिन बजरंगबली के भक्ते पूरे दिन व्रत रखते है। उनकी विधि-विधान से पूजा करते है। हिंदू धर्म में भगवान हनुमान के जन्म का यह दिन बहुत महत्वोपूर्ण माना गया है। इस बार हनुमान जयंती 16अप्रैल के दिन पड़ रही है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने और व्रत आदि करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। बता दें कि हनुमान जंयती के दिन विशेष योग बन रहे हैं।

 

विशेष योग

हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल हनुमान जयंती 23अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन रवि योग बन रहा है। रवि योग सभी प्रकार के दोषों को दूर करने और कार्यों को सफलता प्रदान करता है। इस खास दिन सुबह से ही रवि योग बन रहा है।

यह प्रात: 5बजकर 55मिनट से शुरू होकर सुबह 8बजकर 40मिनट तक रहेगा। मान्यता है कि इस मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा विशेष कल्याणकारी साबित होगी। वहीं, इस दिन हस्त नक्षत्र सुबह 8बजकर 40मिनट तक है, और फिर चित्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा।

ये दोनों नक्षत्र मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए अच् माने जाते हैं। 23अप्रैल को अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। यह इस दिन का शुभ समय है। इस समय कोई भी कार्य करने से उसमें सफलता हासिल करेंगे।