भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में दो पायलटों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाडमेर जिले में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में मरने वाले दो पायलटों में से एक मोहित राणा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पायलट मोहित राणा की भी  मिग दुर्घटना में मौत
पायलट मोहित राणा की भी मिग दुर्घटना में मौत


हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): राजस्थान के बाडमेर जिले में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में मरने वाले दो पायलटों में से एक मोहित राणा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे।

विंग कमांडर राणा संधोल गांव के निवासी थे और उसका परिवार अभी चंडीगढ़ में रह रहा है। मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि वह राणा की अंत्येष्टि में शामिल होने चंडीगढ़ में जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वायुसेना ने अग्निपथ भर्ती की डिटेल की जारी, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं, यहां पढ़िये विस्तृत जानकारी

राणा 15 दिन पहले अपने गांव आये थे। उनके पिता राम प्रकाश भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। गुरुवार की रात बाड़मेर जिले के भीमदा गांव में मिग-21 (प्रशिक्षण विमान) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के आठ से 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

यह भी पढ़ें:  एयरफोर्स में भर्ती होना का शानदार मौका, जल्द से जल्द करें आवेदन

इस दुर्घटना में विमान के दोनों पायलट विंग कमांडर राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनोखी बल की मौत हो गई। लेफ्टिनेंट बल जम्मू के रहने वाले थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार