Agnipath Recruitment: वायुसेना ने अग्निपथ भर्ती की डिटेल की जारी, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं, यहां पढ़िये विस्तृत जानकारी

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की डिटेल की जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Updated : 19 June 2022, 12:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत भर्ती की डिटेल्स जारी कर दी है। वायुसेना ने अग्निवीरों के लिए कई तरह की सुविधाओं की घोषणा की है। एयरफोर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती योजना को विस्तृत विवरण के साथ अपलोड किया है। वायुसेना ने कहा है कि वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी।

अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधाएं भी मिलेगी। ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को भी मिलती हैं।

वायु सेना में अग्निवीरों के लिए आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल रखी गई है। उन्हें पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार और चौथे साल 40 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। 

वायुसेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी, उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक से अपने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना होगा।

चार साल की सेवा के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा। इन 25 फीसदी अग्निवीरों की नियुक्ति सेवा काल में उनके सर्विस के परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी।

अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस मिलेगा। इसके अलावा उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। उनके लिए मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग है।

अग्निवीरों को सीएसडी कैंटीन की भी सुविधा दिलेगी। इसके अलावा अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की सर्विस (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर मिलेगा।

Published : 
  • 19 June 2022, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.