Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते 164 ट्रेनें कैंसिल, 238 प्रभावित, देखिये पूरी सूची, पढ़िये पूरा अपडेट

केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में फैलता जा रहा है। अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दी है, जबकि कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2022, 6:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में जबरदस्त उपद्रव हो रहा है। भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं।

युवाओं ने कई ट्रनों की बोगियों को आग लगाने का प्रयास किया और रेलवे ट्रैक को बाधित किया। युवाओं के उग्र प्रदर्शन के चलते 164 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 238 ट्रेनें प्रभावित हुई है। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे प्रदर्शन के बीच ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के अनुसार उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे।

इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं। रद्द कर गयी अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है। रेलवे ने कहा कि पूर्व मध्य के क्षेत्राधिकार से उत्तर सीमांत रेलवे की कई ट्रेन गुजरती हैं और उनमें से तीन प्रभावित हुई है।

शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ प्रदर्शन देर शाम तक कई राज्यों में जारी रहा। उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। बिहार में भी उग्र प्रदर्शन जारी है।

Published : 

No related posts found.