Uttar Pradesh: हमीरपुर में दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद भीषण आग, कई लोग आये चपेट में

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में दो ट्रकों में भिड़ंत से होने से आग लग गई। आग में दो लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत से एक बड़ा हादसा हो गया। ट्रकों की भिड़ंत से उनमें आग लग गई, जिसमें लगभग 4 लोग झुलस गए हैं। इस हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर जिंदा जलकर मर गये।

घटना में झुलसे घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी और हड़कंप मचा रहा है।

यह भी पढ़े:  Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में भीषण सड़क हादसा, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा उत्तर प्रदेश में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमीरपुर सीमा के पास हुआ है। जहां दो ट्रकों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हो गया।

हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर्स और उनके हेल्पर जिंदा जल गए हैं। 

ट्रकों में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर रही है।