महराजगंज में आधा दर्जन सेक्रेटरियों का तबादला, एक को DPRO कार्यालय किया गया अटैच

जनपद में आधा दर्जन सेक्रेटरी का तबादला किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 26 June 2024, 8:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने जनपद के 6 ग्राम पंचायत अधिकारियों का तबादला किया है। जिनमे से एक को अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय को फरेंदा ब्लॉक में तबादला किया गया है। दीप्ति जायसवाल को निचलौल ब्लॉक से धानी ब्लॉक, विष्णुप्रिया दूबे को नौतनवा ब्लॉक से बृजमनगंज ब्लॉक, सुमन गुप्ता को परतावल ब्लॉक से सदर ब्लॉक, तो कभी सदर ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत रहे सुधीर सिंह को परतावल ब्लॉक में तैनात किया गया है। इसके अलावा परतावल ब्लॉक में तैनात प्रियंका पटेल की डीपीआरओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Published : 
  • 26 June 2024, 8:21 PM IST