HAL Recruitment: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती

आकाश में उड़ने का सपना देखने और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 November 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Job) की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नॉन एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) निकाली गई है।  ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं तो तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से HAL की ऑफिशियल वेबसाइट (hal-india.co.in) पर जाकर अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।  

आवेदन की तिथि
भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट 24 नवंबर 2024 तय की गई है।

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

पात्रता मानदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ केमिस्ट्री में एमएससी/ दो वर्षीय आईटीआई आदि उत्तीर्ण किया हो।

आयु सीमा
इसके साथ ही आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये (+चार्जेज) जमा करना होगा। अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थी व एक्स अप्रेंटिस इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
सीबीआई के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोग्रामर इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार, रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT), दस्तावेज सत्यापन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
1. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2. वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
4. अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके मांगी गई सभी डिटेल भरकर पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
5. अंत में जिन उम्मीदवारों का शुल्क लगना है वे इसे जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 10 November 2024, 3:20 PM IST