नोएडा में जिम संचालक ने युवक को धक्का देकर छत से नीचे गिराया, भर्ती

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एक व्यायामशाला (जिम) संचालक ने अपने जिम में काम करने वाले युवक को अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पीटा और इसके बाद धक्का देकर उसे छत से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 March 2023, 11:58 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एक व्यायामशाला (जिम) संचालक ने अपने जिम में काम करने वाले युवक को अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पीटा और इसके बाद धक्का देकर उसे छत से नीचे गिरा दिया।

पुलिस ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक को अत्यंत गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव की है और युवक की हालत अत्यंत नाजुक है।

घायल के भाई की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि शिवा शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा बहलोल पुर गांव में रहने वाले नीरज यादव के जिम में सफाई का कार्य करता था और उसी के मकान में रहता था।

उन्होंने बताया कि नीरज और अरुण यादव ने शिवा शर्मा की किसी बात पर पिटाई कर दी और उसे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवा शर्मा को अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। 

Published : 
  • 5 March 2023, 11:58 AM IST

Related News

No related posts found.