असम में चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने दायर किये आरोपपत्र

केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने असम में चिटफंड घोटाले के तहत 23़ 87 करोड़ के धन के दुरूपयोग मामले में दूसरे अनुपूरक आरोप पत्र दायर किये हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2022, 5:09 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम में चिटफंड घोटाले के तहत 23़ 87 करोड़ के धन के दुरूपयोग मामले में दूसरे अनुपूरक आरोप पत्र दायर किये हैं।

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा: तृणमूल ने चिटफंड मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई

अतिरिक्त सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में तत्कालीन प्रबंध निदेशक और कंपनी के निजी ग्रुप के तीन निदेशकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुब्रत को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

मामले में प्रबंध निदेशक चंदन दास, जीवन सुरक्षा कंपनी ग्रुप के निदेशक अरजू अचर्जी, अशोक चक्रवर्ती और उत्तम अचर्जी को आरोपी बनाया गया है। असम सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने जनवरी 2016 में मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ली थी। असम पुलिस ने भी आरोपपत्र दायर किया था।

जांच के दौरान पाया गया कि षड़यंत्र के आरोपियों ने लोगों को धोखा देने के मकसद से ही कंपनी बनायी थी और सभी कंपनी के निदेशक बन बैठे थे।सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों ने मिलकर असम के बारपेटा जिले से बड़े पैमाने पर लोगों से पैसा एकत्र किया।

इन सभी पर आरोप है कि लोगों के पैसे 23 करोड़,87 लाख 76 हजार 140 का इस्तेमाल इन आरोपियों ने अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए किया।सीबीआई ने दिसंबर 2018 में कंपनी के डायरेक्टर और तीन अन्य कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ पहले अनुपूरक आरोप पत्र दायर किये थे। (वार्ता)

No related posts found.