पेपर पूरे होने पर भी विराट कोहली की कार का कटा चालान, जाने क्‍या है असली वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जहां एक तरफ वर्ल्‍ड कप में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां उनकी कार का चालान कट गया। जिसके लिए 500 रुपये का जुर्माना भी चुका दिया गया है।

Updated : 7 June 2019, 8:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-1 स्थित घर के बाहर पीने के पानी से धोई जा रही कार के कारण चालान काटा गया है। दरअसल बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक दीपक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और कोहली की कार का 500 रुपये का चालान काट दिया।

यह भी पढ़ें: प्रदीप-मलिंगा के कमाल से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विराट कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां है जिसकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी की बर्बादी की जाती है। इसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी थी। 

यह भी पढ़ें: इस ओपनर खिलाड़ी की धमाकेदार पारी से इंडिया-ए ने जीता एकदिवसीय मैच

डीएलएफ-फेज 1, 2 और 3 की बात करें तो बीते कुछ सप्ताह से यहां भी जल संकट बना हुआ है और लोगों को पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप में पहली जीत के लिए तरस रहा है अफगानिस्तान

इसी दौरान निगम के अधिकारी जब जांच के लिए निकले तो उन्‍हें क्रिकेटर विराट कोहली के घर के बाहर उनका निजी सहायक दीपक गाड़ी धोते हुए मिला। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने उसकी फोटो भी खींच ली और उसका 500 रुपये का चालान भी काट दिया। हालांकि दीपक ने 500 रुपये उसी वक्त अदा कर दिये।

Published : 
  • 7 June 2019, 8:19 PM IST

Related News

No related posts found.