गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता, एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गुलवीर सिंह ने सोमवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

एशियाई चैंपियनशिप (फाइल)
एशियाई चैंपियनशिप (फाइल)


रांची: उत्तर प्रदेश के गुलवीर सिंह ने सोमवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई के बीच बैंकॉक में आयोजित की जाएगी।

गुलवीर ने 29 मिनट 5.90 सेकंड में यह दौड़ जीती जो कि एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग समय 29 मिनट 30 सेकंड से बेहतर था।

गुजरात के अंतरराष्ट्रीय धावक मुरली कुमार गावित 35 एथलीटों में 11वें स्थान पर रहे। उन्होंने 29:27.76 का समय निकाला। इस स्पर्धा में कुल 45 एथलीटों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 10 दौड़ पूरी नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 33:32.73 के समय के साथ जीती, जो एशियाई क्वालीफाइंग समय 33 मिनट से लगभग 30 सेकंड अधिक था। इस दौड़ में केवल पांच एथलीटों ने हिस्सा लिया जिसमें से चार ने दौड़ पूरी की।

उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी ने महिला हैमर थ्रो में 60.54 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वह एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानक 62.03 मीटर को हासिल नहीं कर पाई। उत्तर प्रदेश की ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता आर सिंह ने दूसरा और पंजाबी मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुषों की 1500 मीटर हीट में हरियाणा के अमन ने तीन मिनट 46.04 सेकंड का समय लिया जो एशियाई क्वालीफाइंग के समय 3:47.84 से बेहतर था।

तमिलनाडु के राजेश रमेश ने पुरुषों के 400 मीटर से फाइनल में 46.13 सेकंड का समय लेकर एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क 46.17 सेकंड से बेहतर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

महिलाओं की 400 मीटर हीट में दो एथलीटों महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा और तमिलनाडु की आर विद्या रामराज ने एशियाई क्वालिफिकेशन समय से बेहतर प्रदर्शन किया।

 










संबंधित समाचार