गुजरात: भावनगर में इमारत की पहली और दूसरी मंजिल के छज्जे गिरने से महिला की मौत, 17 लोग घायल

गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार को सात मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल के छज्जे (बालकनी) गिर जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2023, 8:22 PM IST
google-preferred

भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार को सात मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल के छज्जे (बालकनी) गिर जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भावननगर निगम आयुक्त एन.वी. उपाध्याय ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 11:50 की है।

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान हंसाबेन जामोद के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त की है, जब तख्तेश्वर मार्ग पर स्थित माधव हिल कॉम्पलेक्स के भूतल पर हंसाबेन और अन्य लोग खड़े हुए थे कि अचानक पहली और दूसरी मंजिल के छज्जे नीचे गिर पड़े।

अधिकारी ने बताया कि इमारत का भूतल, पहली और दूसरी मंजिल एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स थी जबकि बाकी की मंजिलों पर लोग रहते हैं।

उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और खोज व बचाव अभियान शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया, ''मलबे के नीचे दबे 17 से 18 लोगों को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें सर तख्तसिंहजी जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हमने अभी तक इमारत के कई फ्लैट में रह रहे लोगों को वहां से निकलने के लिए नहीं कहा है क्योंकि ढांचा सुरक्षित दिखाई दे रहा है।''

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गंभीर अवस्था में अस्पताल लाई गईं हंसाबेन जामोद की उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

No related posts found.