गुजरात में दर्दनाक हादसा, सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी। फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक द्वारा कुचलने से यह हादसा हुआ।

फुटपाथ पर चढ़ा डंपर
फुटपाथ पर चढ़ा डंपर


अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में एक बड़े दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोगों की स्थिति गंभीर है। यह दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सूरत के कीम रोड पर हुआ, जहां एक डंपर फुटपाथ पर चढ गया और वहां सो रहे 18 लोग डंपर के नीचे आ गये। डंपर से कुचलने से 13 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा बीती रात 12 बजे के आसपास हुआ। बताया जाता है कि किम-मांडवी रोड पर तेज रफ्तार डंपर के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में एक गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू डंपर ने सड़क के किनारे सो रहे 18 मजदूरों को कुचल दिया। जिसमें से 13 की मौत हो गया।

पुलिस के मुताबिक मृतक सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पांचों घायलों की हालत गंभीर है।
 










संबंधित समाचार