राहुल गांधी की याचिका पर दो मई को सुनवाई करेगा गुजरात हाई कोर्ट, जानिये मानहानि मामले में ये ताजा अपडेट

गुजरात उच्च न्यायालय मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर अब दो मई को सुनवाई करेगा। आज अदालत में हुई सुनवाई को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

Updated : 29 April 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: 'मोदी सरनेम' से जुड़ी टिप्पणी में मानहानि के मामले पर गुजरात उच्च न्यायालय राहुल गांधी की याचिका पर दो मई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय  में राहुल गांधी का पक्ष रखा।

सिंघवी ने उच्च न्यायालय में दलील देते हुए कहा कि सुनवाई प्रक्रिया को लेकर ‘गंभीर दोषपूर्ण तथ्यों’’ के कारण यह दोषसिद्धि हुई। उन्होंने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ भी दलीलें दी।

उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें इस आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने के सूरत सत्र अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति हेमंत प्राच्छक ने सत्र अदालत के 20 अप्रैल के आदेश को चुनौती देने वाली गांधी की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई की।

इससे पहले न्यायमूर्ति गीता गोपी की अदालत के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए इस मामले का उल्लेख किया गया था। न्यायमूर्ति गोपी ने बाद में खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था और फिर न्यायमूर्ति प्राच्छक को यह मामला सौंपा गया था।

गुजरात उच्च न्यायालय में आज राहुल गांधी का पक्ष रखा गया। हाई कोर्ट अब दो मई को इस मामले में सुनवाई करेगा।

Published : 
  • 29 April 2023, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.