Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दो चरणों में हो सकती है वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का आज ऐलान होने वाला है। इसके लिये चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 November 2022, 10:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का आज ऐलान होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग इसके लिये आज दोपहर 12 बजे इसके लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। आयोग द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी करने के साथ ही गुजरात में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। 

माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं। चुनाव कब-कब और कितने चरणों में होगा, कब चुनाव परिणाम आएंगे? इसके लिये चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।