गुजरात: डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर 80 करोड़ रुपये की मोबाइल असेसरीज, ब्रांडेड सामान जब्त किया

डीएन ब्यूरो

गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 80 करोड़ रुपये की मोबाइल असेसरीज, ई-सिगरेट, ब्रांडेड बैग और सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंद्रा बंदरगाह पर डीआरआई ने जब्त किया 80 करोड़ रुपये का ब्रांडेड सामान  (फाइल फोटो)
मुंद्रा बंदरगाह पर डीआरआई ने जब्त किया 80 करोड़ रुपये का ब्रांडेड सामान (फाइल फोटो)


अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 80 करोड़ रुपये की मोबाइल असेसरीज, ई-सिगरेट, ब्रांडेड बैग और सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1.5 करोड़ रुपये के घोषित मूल्य वाले परिधानों और महिलाओं के जूतों की खेप में यह सामान छिपाकर रखा गया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच से पता चला कि आयात करने वाले पंजीकृत परिसर में मौजूद नहीं थे।

डीआरआई के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चीन से आयातित सामान को परिधानों और महिलाओं के जूतों की खेप के रूप में दर्शाया गया है और उसमें ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं हो सकती हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि माल को एसईजेड मार्ग से निकालने की तैयारी थी और छह संदिग्ध कंटेनरों की पहचान की गई।

इसमें बताया गया है कि जांच में डीआरआई ने आयातित सामान में छिपाकर रखे गए 33,138 एप्पल एयरपॉड/बैटरी, 4,800 ई-सिगरेट, 7.11 लाख मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक सामान/असेसरीज, 29,077 ब्रांडेड बैग, जूते और सौंदर्य प्रसाधन, 53,385 ब्रांडेड घड़ियां तथा 58,927 ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बरामद किए।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “कथित गलत घोषित/तस्करी किए गए सामान की कीमत 1.5 करोड़ रुपये के घोषित मूल्य से कहीं अधिक 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। तदानुसार, माल को भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।”










संबंधित समाचार