गुजरात में हार्दिक पटेल को बड़ा झटका, दो बड़े पाटीदार नेता भाजपा में शामिल

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को तो अपने पक्ष मे कर लिया लेकिन हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार समाज के दो बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इसे कांग्रेस समेत हार्दिक पटेल के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)


अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार नेताओं समेत अन्य युवाओं पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला, लेकिन कांग्रेस का यह दांव अब ज्यादा सफल होता हुआ नहीं लग रहा है। कांग्रेस ने युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपने पक्ष मे कर लिया लेकिन हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार समाज के दो बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। राज्य में इसे कांग्रेस समेत हार्दिक पटेल के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिये भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 166 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये लिस्ट

गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी विरोधी ध्रुवों को साथ आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। हार्दिक पटेल की घोषणा के बाद पाटीदार समाज के दो बड़े नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल ने शनिवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा से हाथ मिला लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद इन दोनों नेताओं ने हार्दिक पर कई आरोप भी लगाये। इन नेताओं ने हार्दिक को कांग्रेस का भी एजेंट बताते हुए कहा कि वे पाटीदार आंदोलन के जरिये भाजपा सरकार को राज्य से हटाना चाहते थे और कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें | Gujrat Politics: हार्दिक पटेल 2 जून को अपने समर्थकों के साथ थामेंगे बीजेपी का दामन

रेशमा पटेल ने यह भी कहा कि हमारा आंदोलन ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण के बारे में था। यह बीजेपी को उखाड़कर उसकी जगह कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिये नहीं था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा समुदाय का समर्थन किया है और हमारी ज्यादातर मांगें माने। कांग्रेस सिर्फ पटेलों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है। 
 










संबंधित समाचार