जनपद में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन, राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स उतारने में प्रशासन विफल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आचार संहिता का जमकर उल्लंघन देखने को मिल रहा है। बृजमनगंज के बाद अब पुरैना में भी राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स देखने को मिले हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राजनीतिक बैनर
राजनीतिक बैनर


पुरैना (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में लगे राजनीतिक बैनर व होर्डिंग्स से उड़  रही आचार संहिता की धज्जियां को लेकर डाइनामाइट न्यूज की टीम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

इसका असर यह देखने को मिला कि नगर पंचायत कार्यालय के वाटर कूलर पर लगे राजनीतिक पोस्टर पर कागज लगाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई।

मंगलवार को घुघली थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। 
पुरैना में नहीं उतरे होर्डिंग्स
18 मार्च से आचार संहिता प्रभावी हुई है। शुरुआत में जिला प्रशासन ने होर्डिंग्स, बैनर को उतरवाने में सक्रियता दिखाई और कुछ स्थानों से होर्डिंग्स बैनर उतरवाकर कोरमपूर्ति कर ली। अब तक तमाम सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगे हुए हैं। 
इसको लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा अब नागरिक भी इसकी तीखी आलोचना कर रहे है।

आदर्श आचार संहिता के 15 दिन तक राजनैतिक दलों के बैनर उतरवाने मे जिला प्रशासन विफल साबित हो रहा है। 










संबंधित समाचार