इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा एक और मौका
16 फरवरी को इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई गई थीं। किंतु किसी कारण जो छात्र इन परीक्षाओं से वंचित रह गए उन्हें शिक्षा विभाग ने एक और अवसर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने एक और मौका देने निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि इंटर के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। इसमें कई छात्र यह प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। अब यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 व 14 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Board Exam: महराजगंज जिले में शुरु हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें, देखिये कैसी है व्यवस्था