इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा एक और मौका

16 फरवरी को इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई गई थीं। किंतु किसी कारण जो छात्र इन परीक्षाओं से वंचित रह गए उन्हें शिक्षा विभाग ने एक और अवसर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 9:38 PM IST
google-preferred

महराजगंजः इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने एक और मौका देने निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि इंटर के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। इसमें कई छात्र यह प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। अब यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 व 14 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है। 

Published :