अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन पूरे देश के एक साथ आने का विषय है

गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन पूरे देश के एक साथ आने, संबंधों को मजबूत करने और अपनी विरासत का जश्न मनाने का विषय है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन पूरे देश के एक साथ आने, संबंधों को मजबूत करने और अपनी विरासत का जश्न मनाने का विषय है।

अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'एक्स' पर एक पोस्ट में राणे ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन सिर्फ एक धर्म या मंदिर का विषय नही है। यह पूरे देश का एक साथ आने, हमारी विरासत का जश्न मनाने और हमारे संबंधों को मजबूत करने का विषय है।' उन्होंने कहा ' यह विश्वास की शक्ति को दर्शाता है, युवाओं और बुजुर्गों को जोड़ने वाला एक पुल है, जो लोगों को भक्ति और शांति से भरे भविष्य की ओर ले जाता है।'

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा 'मैं अपने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने, अपनी जड़ों से जुड़ने और अगली पीढ़ी में समर्पण की भावना को प्रेरित करने का यह अद्भुत मौका देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं।'

Published : 
  • 13 January 2024, 6:19 PM IST

Advertisement
Advertisement