गोवारिकर की फिल्मों में स्ट्राॅन्ग होते हैं फीमेल किरदार: कृति सेनन

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का मानना है कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में फीमेल किरदार काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं।

कृति सेनन
कृति सेनन


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का मानना है कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में फीमेल किरदार काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज करके फंस गए निरहुआ, मांगा दहेज तो आम्रपाली ने दिया ऐसा जवाब

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में कृति सेनन ,अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। वह सदाशिव राव भाव की पत्नी पार्वती बाई के रोल में होंगी। कृति सेनन ने कहा, “जहां तक मुझे लगता है आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्मों में कभी भी महिला के किरदार को कमजोर नहीं दिखा सकते हैं। ये उनकी खासियत है। ऐसा इसलिए हो सकता है कि उनकी लाइफ में भी स्ट्रॉन्ग महिला है। भले ही आशुतोष की फिल्में पीरियड फिल्में होती हैं लेकिन उन फिल्मों के किरदार काफी नए-नए से लगते हैं। आशुतोष ने पार्वती बाई के कैरेक्टर को ऐसी महिला के तौर पर गढ़ा है जो लड़ाई कर सकती है तथा अपनी साथी महिलाओं की रक्षा कर सकती है। ये एक कैरेक्टर में जान फूंकने जैसा है। जब आप इस तरह के किरदार निभाते हैं आपको खुद पर गर्व होता है।”

कृति सेनन ने कहा , “फिल्म पानीपत में अपने किरदार को निभाने से पहले मैंने इसके बारे में सर्च करना शुरू किया। उसमें मुझे सिवाय बेसिक जानकारी के कुछ नहीं मिला। मैंने बस इतना जाना कि वे कब पैदा हुई थीं उनकी यात्रा कैसी थी और कैसे उनका निधन हुआ लेकिन आशुतोष सर ने फिल्म में काफी कुछ जोड़ा है। फिल्म में मेरे लिए इतिहास की किताब आशु सर ही थे। मेरे लिहाज से वे इतिहास की किसी भी किताब से ज्यादा बेहतर हैं। सिर्फ इस लड़ाई की ही बात नहीं है आशुतोष सर को इतिहास के तमाम किस्सों की अच्छी जानकारी है।

यह भी पढ़ें: खुद को लड़कियों का आदर्श मानने पर इस एक्ट्रेस ने जताया गर्व

गौरतलब है कि फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर और कृति सेनन के अलावा संजय दत्त, मोहनीश बहल, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरी और कुणाल कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार