Govt jobs: इन राज्यों में निकली सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

देशभर में कई सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। खास तौर पर राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। जानिए नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी

Updated : 6 August 2021, 5:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश के लाखों युवाओं का सपना सरकारी नौकरी का होता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।

भारतीय डाक 
भारतीय डाक सेवा विभाग ने पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यहां कुल 2357 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।  किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

ओडिशा लोक सेवा आयोग
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने एससी और एसटी श्रेणियों में आने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ग्रुप ए (जूनियर शाखा) में 1,586 मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2021 है।

ITBP Constable
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 65 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट, recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 है। 

Published : 
  • 6 August 2021, 5:56 PM IST