Corona in UP: यूपी में कोरोना को रोकने के लिए सरकार की नई नीति, हफ्ते में दो दिन लगेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने नया ऐलान किया है। अब हर हफ्ते वीकेंड पर लॉकडाउन लागू रहेगा। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 12 July 2020, 1:23 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये राज्य में एक बार फिर से प्रत्येक शनिवार और रविवार लॉकडाउन को लागू करने का निर्णय लिया है।

रविवार को टीम 11 के हुई नियमित बैठक में राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद ये निर्णय लिया गया है। प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। लॉकडाउन के दौरान कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। 

बता दें कि कोरोना के ग्रहण को कम करने के लिए पहले से ही 11 से 13 जुलाई तक यूपी में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। किसी को भी उसका आईडी कार्ड देखने के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा। अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और वे दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। प्रतिबंध शुक्रवार रात से शुरू होगा और हर सप्ताह सोमवार की सुबह समाप्त होगा।

Published : 
  • 12 July 2020, 1:23 PM IST

Advertisement
Advertisement