Corona in UP: यूपी में कोरोना को रोकने के लिए सरकार की नई नीति, हफ्ते में दो दिन लगेगा लॉकडाउन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने नया ऐलान किया है। अब हर हफ्ते वीकेंड पर लॉकडाउन लागू रहेगा। पढ़ें पूरी खबर..

लॉकडाउन (फाइल फोटो)
लॉकडाउन (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये राज्य में एक बार फिर से प्रत्येक शनिवार और रविवार लॉकडाउन को लागू करने का निर्णय लिया है।

रविवार को टीम 11 के हुई नियमित बैठक में राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद ये निर्णय लिया गया है। प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। लॉकडाउन के दौरान कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। 

बता दें कि कोरोना के ग्रहण को कम करने के लिए पहले से ही 11 से 13 जुलाई तक यूपी में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। किसी को भी उसका आईडी कार्ड देखने के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा। अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और वे दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। प्रतिबंध शुक्रवार रात से शुरू होगा और हर सप्ताह सोमवार की सुबह समाप्त होगा।










संबंधित समाचार