राशन की चोरी और धांधली रोकेगी सरकार, शुरू होगी ‘एक राष्ट्र-एक कार्ड’ की योजना

गुरूवार को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने देशभर के खाद्य सचिवों के साथ एक बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब सिर्फ एक ही कार्ड में देश के किसी भी राज्य में आसानी से राशन मिल सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 28 June 2019, 12:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गुरुवार को केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने देशभर के खाद्य सचिवों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में एक राष्ट्र-एक कार्ड योजना के बारे में बात की गई थी। इस योजना से देश के कई लोगों को कई तरह के फायदे होगे। 

यह भी पढ़ें: एंटी करप्‍शन की टीम का एसआई पर शिकंजा, 20 हजार की घूस लेते पकड़ा

 

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान

राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने के बाद से चोरी और धांधली में काफी कमी देखी गई है। इससे हर इंसान को अपना हक मिल रहा है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब 'एक राष्ट्र-एक कार्ड' (One Nation-One Card) योजना शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके तहत उपभोक्ता अब किसी भी राज्य से किसी भी दुकान से आसानी से कम दामों में राशन ले सकता है। साथ ही इससे राशन के दुकानदारों की भी चोरी कम हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: बसपा ने यूपी में पार्टी से बाहर निकाला अपने दो बड़े नेताओं को

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि इस योजना के बाद लोगों को किसी भी दुकान से राशन लेने में आसानी होगी। साथ ही इससे दुकानदारों द्वारा होने वाली चोरी भी कम हो जाएगी। 

No related posts found.