बसपा ने यूपी में पार्टी से बाहर निकाला अपने दो बड़े नेताओं को

बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पार्टी से दो बड़े नेताओं को बाहर निकाल दिया है। पार्टी का कहना है कि दोनों नेताओं के खिलाफ अभ्रदता और अनुशासनहीनता का आरोप है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 28 June 2019, 11:38 AM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर ने यूनिट को पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। दोनों नेताओं पर पार्टी में अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें: आईएएस अमित सिंह बंसल की गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से छुट्टी

बसपा पार्टी के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और पूर्व विधायक मुकेश पंडित को पार्टी से निकाल दिया है। इन दोनों नेताओं पर पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल होने के साथ अभद्र का आरोप लगाया गया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान फतेहपुर सिकरी से गुड्डू पंडित को उम्मीदवार बनाया गया था। जिस दौरान उन्होनें और उनके भाई मुकेश पंडिट ने पार्टी के लोगों के साथ गलत व्यवहार किया था। लोगों की शिकायत के बाद उन दोनों को पार्टी से निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़े पैमाने पर जेलरों और डिप्टी जेलरों का तबादला, उन्नाव जेल में कैदियों का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा कदम

लेकिन इस मामले में गुड्डू पंडित का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। साथ ही कहा है कि पार्टी की तरफ से ऐसी मांग की जा रही है, जिसे वो पूरा नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होनें ही पार्टी छोड़ दी है।

No related posts found.