प्रदर्शनकारियों की गलतफहमी दूर होने तक रिफाइनरी परियोजना को आगे नहीं बढ़ायेगी सरकार: उद्योग मंत्री

महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कोंकण के रत्नागिरि जिले में सोलगांव गांव में प्रस्तावित पेट्रोकैमिकल रिफाइनरी परियोजना पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक इसका विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं।

Updated : 2 May 2023, 8:13 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कोंकण के रत्नागिरि जिले में सोलगांव गांव में प्रस्तावित पेट्रोकैमिकल रिफाइनरी परियोजना पर तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक इसका विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं।

सोमवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात करने वाले सामंत ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पवार को शिंदे के इस विचार से अवगत कराया कि जब तक प्रदर्शनकारियों की गलतफहमियां दूर नहीं हो जातीं, तब तक सरकार इस परियोजना को जबरन आगे नहीं बढ़ाएगी।

सामंत ने कहा, “किसानों को रिफाइनरी के बारे में संदेह है। मैंने राज्य सरकार की ओर से पवार को आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों की शंकाओं को दूर किए बिना परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।”

मंत्री ने कहा, “सरकार परियोजना से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।”

Published : 
  • 2 May 2023, 8:13 AM IST

Related News

No related posts found.