मोदी को तस्वीर भेंट किए जाने पर कांग्रेस के किया कटाक्ष, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

सरकार के सूत्रों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनका एक चित्र भेंट किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा कटाक्ष किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि यह बेवजह का शोरगुल है तथा यह तस्वीर पिछले 75 वर्षों में दोनों देशों की ओर से खेलने वाले क्रिकेटरों के चित्रों के संग्रह से तैयार की गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नयी दिल्ली: सरकार के सूत्रों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनका एक चित्र भेंट किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा कटाक्ष किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि यह बेवजह का शोरगुल है तथा यह तस्वीर पिछले 75 वर्षों में दोनों देशों की ओर से खेलने वाले क्रिकेटरों के चित्रों के संग्रह से तैयार की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं आखिरी मैच के पहले दिन का मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में देखा था। दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बनीज को उनका चित्र भेंट किया तो सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को उनका चित्र भेंट किया।

यह भी पढ़ें | 14 साल बाद आज 6 दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे इज़रायली प्रधानमंत्री

कांग्रेस ने जय शाह के हाथों में प्रधानमंत्री द्वारा चित्र लिए जाने की तस्वीर साझा करते हुए बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, ‘‘ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नरेंद्र मोदी जी को नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर भेंट करते, नरेंद्र मोदी जी के दोस्त के बेटे।’’

इस आलोचना को लेकर सरकार के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थकों द्वारा दोनों प्रधानमंत्रियों के बारे में किया गया यह सब बेवजह का शोरगुल है।

उन्होंने कहा कि यह चित्र विशेष सम्मान के तौर पर भेंट किए गए तथा तथ्य यह है कि ये तस्वीरें पिछले 75 वर्षों में दोनों देशों की ओर से खेलने वाले सभी क्रिकेटरों के चित्रों के संग्रह से तैयार की गई हैं।

यह भी पढ़ें | PM Modi: आसियान समिट में हिस्सा लेगे मोदी

 










संबंधित समाचार