सरकारी धन की हेराफेरी, सीबीआई ने मारे नौ ठिकानों पर मारे छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में शुक्रवार को मिजोरम की राजधानी एजल, मणिपुर की राजधानी इंफाल और हरियाणा के गुरुग्राम समेत नौ स्थानों पर छापे मारे।

Updated : 22 November 2019, 5:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में शुक्रवार को मिजोरम की राजधानी एजल, मणिपुर की राजधानी इंफाल और हरियाणा के गुरुग्राम समेत नौ स्थानों पर छापे मारे।सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एजल, इम्फाल और गुड़गांव समेत नौ स्थानों पर छापे मारे गये।

यह भी पढ़ें: आधार मामले में नई याचिका पर केंद्र, यूआईडीएआई को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस 

अधिकारी के अनुसार, मणिपुर विकास सोसाइटी (एमडीएस) के तत्कालीन अध्यक्ष ओ इबीबी सिंह पर जून 2009 से जुलाई 2017 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान अन्य लोगों के साथ मिलकर इस षडयंत्र को अंजाम देने और कुल 518 करोड़ रुपये के सरकारी फंड में से लगभग 332 करोड़ रुपये की अनियमितता करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट चार हफ्ते बाद करेगा रोहिंग्या मामले की सुनवाई 

सीबीआई ने एमडीएस के तत्कालीन चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री सिंह, पूर्व निदेशक वाई निंगथेम सिंह और एमडीएस कार्यरत कुछ आईएएस अधिकारियों समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (वार्ता)