Govt Jobs: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के युवाओं को मिलेगा मौका, इन पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी

अब सरकारी नौकरी करने का ख्वाब देखने वाले हर युवा का इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि डाइनामाइट न्युज़ लेकर आया है देश भर में निकलने वाली सरकारी वैकेन्सी की पुरी जानकारी । जिसे 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के छात्र आवेदन कर सकते है। और पा सकते है, अपनी मनपसंद नौकरी।

Updated : 28 September 2019, 5:57 PM IST
google-preferred

 नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का इंतजार लगभग हर युवा को होता है। पर निकलने वाली सीटें इतनी कम होती है कि हरेक युवा का सपना पुरा नही हो पाता। कभी सीटों की संख्या अधिक हुई भी तो योग्यता बहुत अधिक माँगी जाती है। जिसके कारण कई युवा आवेदन ही नही कर पाते। इसलिए डाइनामाइट न्युज़ लेकर आया है,ऐसी कई सरकारी वैकेंन्सी की पुरी जानकारी जो आ सकती है सभी के काम

UPSRTC
पद का नाम- कानट्रैक्ट आपरेटर पद
पदों की संख्या- 85
अंतिम तिथि- 7 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से 12वीं या समकक्ष योग्यता 
वेबसाईट- www.upsrtc.com

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स
पद का नाम- डाटा एंट्री आपरेटर व अन्य पद
पदों की संख्या- 771
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविधालय से 10वीं/12वीं/ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- www.delhidistrictcourts.nic.in

कोंकण रेलवे
पद का नाम- ट्रेनी अप्रेंटिस पद
पदों की संख्या- 135 
अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- www.konkanrailway.com

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
पद का नाम- मेडिकल आफिसर व अन्य पद 
पदों की संख्या- 48 
अंतिम तिथि- 24 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालयसे ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट- www.uppsc.up.nic.in

 

Published : 
  • 28 September 2019, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.