फतेहपुर में वायरल ऑडियो से बौखलाए सरकारी डॉक्टर ने दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 November 2024, 6:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (fatehpur) जिले में एक सरकारी डॉक्टर का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पीड़ित ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी के इलाज के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरती और प्राइवेट पार्ट्स का विश्लेषण किया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वायरल ऑडियो में सरकार और डीएम को दी गाली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रीतू शुक्ला उर्फ नवीन शुक्ला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के महिला विंग में डॉक्टर पीके गुप्ता गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के पद पर तैनात हैं। 

बताया कि बीते 12 नवंबर को उक्त डॉक्टर से डिलीवरी के संबंध में फोन कॉल कर इलाज की जानकारी ली थी। कॉल के दौरान डॉक्टर ने कहा कि वह लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर चुके हैं और आज वह अस्पताल नहीं जाएंगे। इतना ही नही फोन कॉल के दौरान सरकारी डॉक्टर ने सीएमओ के साथ सरकार और डीएम को गाली गलौज की। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लापरवाही बरतने को स्वयं डॉक्टर ने किया उजागर
आरोप है कि वायरल ऑडियो को लेकर डॉक्टर ने पीड़ित को बीते शनिवार की देर रात करीब 12 बजे फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही पूर्व में उसकी पत्नी के इलाज में लापरवाही और प्राइवेट पार्टस के विश्लेषण की बात डॉक्टर ने खुद उजागर की है।

इस मामले में पीड़ित ने स्थानी थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी

Published : 
  • 18 November 2024, 6:52 PM IST

Advertisement
Advertisement