NEET PG Exam 2021: कोरोना संकट के चलते नीट पीजी परीक्षा स्थगित, जानिये कब होंगी परीक्षाएं

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के संकट के कारण देश और जनता को कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। महामारी से बचाव में मेडकल मोर्चे पर किसी तरह की कमी को टालने के लिये सरकार ने नीट पीजी परीक्षा स्थिगत कर दी है। पढिये पूरी रिपोर्ट

मेडिकल इंटर्न भी महामारी में देंगे सेवाएं (फाइल फोटो)
मेडिकल इंटर्न भी महामारी में देंगे सेवाएं (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर कई तरह के फैसले लिये जाते रहे हैं। इसी क्रम में अब सरकरा ने कोविड-19 की जंग से निपटने के NEET-PG परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान किया गया है। यह परीक्षा फिलहाल अगले चार महीनों तक के लिये स्थगित कर दी गई है। सरकार द्वारा परीक्षा को लेकर फिर आगे घोषणा की जायेगी। इसके साथ ही MBBS फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स को कोविड-19 मरीजों की मॉनटरिंग में लगाय जाने का भी फैसला लिया गया है। 

सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी में देश में हेल्थ वर्करों की किसी तरह की कमी न हो और मेडिकल इंटर्न समेत क्वालिफाइड डॉक्टर बड़ी संख्या में उपलब्ध रहें। इसलिये फिलहाल नीट पीजी परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है। पीएमओ ने सोमवार को दिए गए एक बयान में कहा गया कि MBBS के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी कोरोना महामारी से निपटने के काम में तैनात किया जा सकेंगे।

केंद्र सरकार के इस फैसले के अनुसार, MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की ड्यूटी हल्के कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए लगाई जाएगी। मेडिकल स्टाफ में जिन्होंने कोविड-19 ड्यूटी के 100 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें आने वाली सरकारी नौकरी की भर्तियों में प्रमुखता दी जाएगी।  इसके साथ ही मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी भी कोविड मैनेजमेंट में सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में लगाई जाएगी।

पीएमओ के मुताबिक कोविड ड्यूटी में 100 दिनों के कार्य को पूरा करने वाले मेडिकल कर्मियों को कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान (Covid National Service Samman) से सम्मानित किया जाएगा। 










संबंधित समाचार