Politics: कामकाजी वर्ग को सहायता पैकेज दे सरकार-चिदम्बरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि कामकाजी लोगों और उनके परिजनों में लॉकडाउन के कारण रोजी रोजी की अनिश्चितता के चलते तनाव का माहौल है इसलिए सरकार को उनकी मदद के लिए सहायता पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2020, 7:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि कामकाजी लोगों और उनके परिजनों में लॉक डाउन के कारण रोजी रोजी की अनिश्चितता के चलते तनाव का माहौल है इसलिए सरकार को उनकी मदद के लिए सहायता पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

चिदम्बरम ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश का कामकाजी वर्ग निजी कंपनियों की माली हालात को देखते हुए अपनी रोजी रोटी की समस्या और भविष्य की अनिश्चितता के कारण बहुत तनाव में है। निजी क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से सहायता के कोई स्पष्ट संकेत नहीं है इसलिए यह क्षेत्र बड़े पैमाने पर छंटनी और कटौती का सहारा लेने को मजबूर हो सकता है। (वार्ता)